
शहर में 739 दोपहिया वाहनों के लाइसेंस निलंबित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – आरटीओ ने जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। साइलेंसर माडिफाइड कराने वाले 739 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहन स्वामी का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यदि छह महीने तक यह दोनों निलंबित रहे तो दोपहिया वाहन को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद दोपहिया वाहन स्वामी अपना वाहन सड़क पर चला भी नहीं सकेंगे। इस सख्त कार्रवाई से बुलेट स्वामियों के होश उड़े हुए हैं।जिले में रौब जमाने के लिए दोपहिया वाहनों पर खूब प्रयोग किए जाते हैं। तमाम युवक बिना नंबर के ही बुलेट दौड़ाते हैं। अधिकांश तो साइलेंसर को माडिफाइड करा देते हैं। इससे वाहन की आवाज बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ के क्षेत्र में हनक दिखाने के लिए जानबूझकर आवाज करते हैं। जिससे शोर प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए पिछले दिनों पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से बड़ा अभियान चलाया था। इसमें कुल 739 दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल व बुलेट) के चालान काटे गए थे। इन सभी के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फरीदउद्दीन ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सख्त कदम उठाया गया है। ऐसे वाहन ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसलिए इन वाहनों के चालान पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने काटे थे। प्रदूषण के लिए 10 हजार और वाहन को माडिफाइड कराने के लिए पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। ऐसे जिले में 739 दोपहिया वाहन थे। अब इन सभी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस को तीन-तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में वाहन को सड़क पर नहीं चला सकेंगे। नोटिस जारी होने के बाद वाहन स्वामियों को साइलेंसर बदलवाकर परिवहन विभाग से प्रमाणित कराना होगा। अगर, छह महीने की अवधि तक रजिस्ट्रेशन निलंबित रहा तो वाहन को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।