लाइसेंस नवीनीकरण के बिना कोल्ड स्टोरेज में हो रहा आलू का भंडारण

एटा- जिले में कुल 18 कोल्ड स्टोरेज हैं जिसमें आलू का भंडारण होना शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक 13 कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस का पिछले तीन साल से नवीनीकरण नहीं हुआ है। नवीनीकरण हुए बिना ही विभाग ने कोल्ड स्टोरेज में आलू का भंडारण कराने की प्रक्रिया को शुरू करा दिया है।
जिले में तीन साल से 13 कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया गया है। वहीं बिना नवीनीकरण के कोल्ड स्टोरेज में भंडारण किया जा रहा है। वहीं पांच कोल्ड स्टोरेज में पांच साल के लिए नवीनीकरण किया गया है। 13 कोल्ड स्टोरेज के नवीनीकरण की फाइल शासन स्तर से लंबित है। उसके बाद भी कोल्ड स्टोरेज में आलू का भंडारण होना शुरू हो गया है।
प्रत्येक साल होता है नवीनीकरण
प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि हर साल कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाता है। लेकिन पिछले तीन साल से 13 कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया शासन स्तर पर लंबित है।