शांति नगर मे मिला नवजात का शव,जिसे कुत्ते नौच खा रहे

एटा – नवजात शिशु बालिका के शव को स्वान सड़क पर खींच लाए और उसका एक पैर तक खा गए। शव को काफी खराब कर दिया। शिशु की दशा देखकर कुछ लोगों के आंशू आ गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रेलवे रोड़ स्थित पॉश कालोनी शांतिनगर में कुछ स्वान नवजात शिशु के शव को नोंच रहे थे। शव को लेकर सड़क पर आ गए। शव को देख आस-पास के काफी लोग एकत्रित हो गए। नवजात बालिका का एक पैर स्वान खा गए थे पूरा शरीर काफी खराब कर दिया था। शिशु के शव को देखकर लोग कोस भी रहे थे और काफी मायूस भी थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि हाल में ही बच्चा पैदा हुआ होगा। आशंका जताई जा रही है बेटी होने के कारण शव को डालकर चले गए होंगे।
बेटियों बढ़ रही आगे, ऐसी घटनाएं झुका रही सिर
एक तरफ लगातार बेटियां पढ़-लिखकर देश की सेवा कर रही है देश की तरक्की में सहायक बन रही है तो वही दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं समाज का सिर शर्म से झुकाने का काम कर रही है।