लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर करें- डीएम

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर करें- डीएम

गोरखपुर । विधानसभा चुनाव के छठवे चरण में 3 मार्च को गोरखपुर के सम्मानित मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर शत-प्रतिशत करें मतदान जिस से गोरखपुर का हो सके सर्वागीण विकास जिलानिर्वाचन अधिकारी/डीएम विजय किरन आनंद स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है। मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अवश्य मतदान करें। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा। उक्त बातें जिलानिर्वाचन/ जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने कही। विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केन्द्र पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को भी तैनात किया गया है। जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी भी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का निरंतर जायजा लेते रहेंगे। कहीं से भी किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत वहां पर पदाधिकारी पहुंच जाएंगे। डीएम ने कहा कि वे खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सुबह से शाम तक मतदान केन्द्रों का जायजा लेंगे। वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराएंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना काल में यह चुनाव हो रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कोरोना को लेकर दिए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। बूथों को सैनिटाइज कराया गया है। वहीं हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्रों पर घेरा बनाया गया है, जिस घेरे में खड़े होकर मतदाता एक-एक कर अपना मतदान करेंगे। जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर करें जिससे गोरखपुर के विकास करने में आपका वोट अहम योगदान बन सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks