
10मार्च को होने वाली मतगणना में सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति नहीं बन सकेंगे एजेंट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना में सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बन सकेंगे। मतगणना कार्मिकों का दो मार्च को पहला रेंडमाइजेशन व चार मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में पोस्टल बैलेट मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पांच मार्च को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतगणना कार्मिकों को मतगणना प्रशिक्षण दिया जाएगा।मतगणना को लेकर शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसरों एवं प्रभारी अधिकारियों को मतगणना के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा प्रबंधों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतगणना के लिए चिह्नित स्थान पर नक्शे के अनुसार फ्लैक्स, बैरिकेडिंग, साउंड, जाली एवं स्टील सीट से कवर्ड करने, मतगणना स्थल पर प्रेक्षकगण, जिलाधिकारी कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कैंप एवं निर्वाचन कार्यालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।