
लखनऊ – सिपाही पर लगा अपने साथियों के साथ कार डीलर का अपहरण करने का आरोप।
पैसों के लेन-देन को लेकर सिपाही अपने साथियों के साथ पहुंचा था कार डीलर मनीष के घर।
आलोक तिवारी नामक सिपाही पर पीड़ित की पत्नी ने लगाया घर मे घुसकर मारपीट व अपहरण करने का आरोप।
पीड़ित के परिजनों द्वारा बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी थी अपहरण की सूचना।
कार डीलर को घर से जबरन कार में बैठाने का सीसीटीवी भी आया सामने।
पीड़ित की सुनवाई ना होने से नाराज परिजन ने किया थाना के बाहर घेराव।
सिपाही आलोक तिवारी उसके साथी नवीन अरोरा और सागर पांडेय पर लगा अपहरण करने का आरोप।
पीड़ित का आरोप इंस्पेक्टर ने कहा नहीं दर्ज होगा कोई केस।
बीती रात करीब 3 बजे से थाना के पीड़ित परिवार काट रहा चक्कर।
पीड़ित परिवार सुनवाई ना होने से नाराज होकर पहुंचा डीजीपी मुख्यालय।
विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र की है पूरी घटना।।