एटा Big ब्रेकिंग…
एटा में प्रेमी का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी,12 दिन पूर्व प्रेमिका ने भी कर ली थी खुदकुशी,

प्रेमी का फांसी के फंदे पर शव लटका देख क्षेत्र में हड़कम्प,
अलीगंज कस्वा के वाहर नीम के पेड़ से लटकर की आत्महत्या,
मृतक प्रेमी प्रेमिका के मौत के बाद से ही चल रहा था परेशान, गाँव के लोगों से आत्म हत्या करने की कह रहा था बात,
प्रेमिका के आत्महत्या करने से आहत था मृतक युवक,
कल देर रात घर से बाहर निकला था गाँव से बाहर, आज खेतों में पेड़ पर लटककर दे दी अपनी जान, अलीगंज सीओ राजकुमार सिंह समेत थाना पुलिस ने किया घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण,जाँच सुरु,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, थाना अलीगंज क्षेत्र के कस्बा का है पूरा मामला।
बाईट- जितेंद्र कुमार, मृतक का भाई।