रायबरेली

ज़िले में सलोन विधानसभा सीट के लिये सुबह से कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। जनपद की इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गए है, साथ ही वीडियो कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। यहां कुल 227 पोलिंग सेंटरों में 393 पोलिंग बूथ बनाये गए है जिनके माध्यम से लगभग 3.5 लाख मतदाता, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद करेंगे।