
#Etah…
डीएम ने देखी कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था
◾️स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पैरामीलिट्री जवानों ने संभाल रखी है।
◾️शनिवार को डीएम अंकित कुमार, एसएसपी उदयशंकर सिंह ने मंडी समिति पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा।
◾️स्ट्रांग रूम की चक्रवार सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।
◾️आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा को प्रत्येक स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है-डीएम
◾️ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए-डीएम
◾️डीएम ने सीसीटीवी कक्ष में जाकर चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किये।
◾️जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार 28 फरवरी तक मनोज शर्मा बीडीओ मारहरा, विजय कुमार निरीक्षक क्राइम ब्रांच को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक एवं छोटेलाल निरीक्षक क्राइम ब्रांच, अजीत कुमार दिव्यांगजन अधिकारी को अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक तथा अजीत कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक, मनोज कुमार निरीक्षक क्राइम ब्रांच को रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक के लिए तैनात किया गया है।
◾️डीएम ने तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।