समाज के युवाओं की शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय और आपसी सामाजिक सहयोग के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा

श्री ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सेवा एवम विकास समिति अयोध्याधाम के मार्गदर्शन में आज 24 February दिन गुरुवार को सायं संगठन के विस्तार, और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के क्रम में मीटिंग भरतकुंड नंदी ग्राम गांव में भाई रोहित कुमार शर्मा भट्ट जी के सहयोग से सम्पन्न हुई।
मीटिंग में वरिष्ठ प्रकोष्ठ से आदरणीय मामाजी श्री राजकिशोर शर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और अनुज डॉक्टर मनीष राय के साथ ही भाई हरेंद्र तिवारी”मोनू” जी की उपस्थिति से कार्यक्रम को उत्साहित और समर्पित ग्राम वासियों के साथ सम्पन्न कराया गया।
मीटिंग में संगठन विस्तार के साथ ही समाज के युवाओं की शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय और आपसी सामाजिक सहयोग के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थितजनों के आग्रह और विस्तार के क्रम में गांव के 5 समर्पित और ऊर्जावान भाइयों को विशेष कार्यकारी पदों की जिम्मेदारी दी गई, जिनमे कार्यक्रम के संयोजक क्रमशः
भाई रोहित कुमार शर्मा जी
भाई आशीष कुमार शर्मा जी
भाई दीपक शर्मा जी
भाई प्रभात कुमार शर्मा जी
भाई शुभम शर्मा जी
को जिम्मेदारी दी गई।
भविष्य में भी इस प्रकार के स्वजातीय मीटिंग के कार्यक्रम होते रहेंगे, जिनकी सूचना आप सभी को दे दी जाएगी, आप सभी से निवेदन है कि अपना आशीष और शुभकामनाएं ऐसे ही बनाए रखें । — संजीव कुमार शर्मा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks