
नहीं रहे पूर्व एमएलसी चंद्रप्रताप सिंह यादव चंदू भैया। एटा जनपद की राजनीति के भीष्मपितामह चौ0लटूरी सिंह यादव के पुत्र एवं पूर्व केबिनेट मंत्री चौ0अवधपाल सिंह यादव के अनुज चौधरी चंद्रप्रताप सिंह यादव चंदू भैया का आज लम्बी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया।चंद्रप्रताप सिंह चंदू भैया,2010 में तीन जनपदों के निकाय एमएलसी चुनाव में बसपा से विजयी हुए थे,इनका कार्यकाल 2016 तक रहा।उनका निधन नोयडा के हॉस्पिटल में देर रात हो गया था,उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सोहन नगर उर्फ टपुआ उनके आवास पर जैसे ही पहुंचा वहाँ उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह,परिजनों, शुभचिंतकों, राजनीतिकों,की आंखों से अश्रुधारा प्रवाहित होने लगी।हर व्यक्ति उनकी एक झलक देखने के लिए आतुर नजर आ रहा था,चंदू भैया को श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़ में सभी दलों के राजनीतिकों में, सत्यपाल सिंह राठौर,राम किशोर यादव,कुं0देवेंद्र सिंह यादव,रमेश यादव,रामेश्वर सिंह यादव,सत्तन शाक्य,राकेश गांधी,शिशुपाल सिंह यादव,अजय यादव गौरव यादव टीटू,डॉ अशोक रत्न शाक्य,कुशलपाल सिंह राठौर, हरनाथ सिंह यादव,जितेंद्र प्रताप जीतू राठौर,जीनत बेगम,नासी खान,राजेश यादव,जुनैद मियां,नसीम सिद्दीकी,के अलाव हजारों लोग उपस्थित थे,उनको मुखांग्नि उनके पुत्र सुरजीत यादव ने अश्रुपूरित नेत्रों से दी।