पंचतत्व में विलीन हुऐ पूर्व एमएलसी चन्द्र प्रताप उर्फ चंदू – सैकड़ों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्दांजलि

( एटा ) अलीगंज के नाम को प्रदेश के राजनैतिक क्षितिज पर चमकाने वाले स्वर्गीय दद्दा चौधरी लटूरी सिहं यादव पूर्व विधायक के कनिष्ठ पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिहं यादव के लघुभ्राता चौधरी चन्द्रप्रताप सिह यादव उर्फ चंदू पूर्व एमएलसी का आज कैसंर से पीडित रहकर नोएडा के एक निजी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान निधन होने की खबर ने समूचे अलीगंज क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया ! देर सांय नोएडा से उनके शव को उनके पैत्रक ग्राम सोहन नगर टपुआ अलीगंज लाया गया जहां हजारों लोगों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर नम आंखों से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ अंतिम विदाई की रस्म अदा की ! इस अवसर पर चंदू के भाई पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिहं यादव , अमर पाल सिंह यादव सहित अलीगंज से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू , नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मन्डल अलीगंज के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिंह ” बंटी ठाकुर ” , पं. विजय दीक्षित महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मन्डल अलीगंज, बसपा उम्मीदवार जुनैद मियां सहित भाजपा एवं अन्य राजनैतिक दलों के कद्दावर लोग मौजूद रहे !