एटा से बड़ी खबर
रूस व युक्रेन के युद्ध में भारत के कई हिस्सों के छात्र अभी भी युक्रेन में फसे हुए है।

वही एटा जनपद के भी कई छात्र अभी भी युक्रेन में फसे हुए है।क्या एटा जिला प्रशासन युक्रेन में फंसे हुए छात्रों को भारत सरकार से बात करके स्वदेश बापस लाने का प्रयास करेंगे ..
जिला प्रशासन ने ऐसे छात्रों को भारत लाने के लिए क्या रणनीति बनाई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है!
जिला प्रशासन एटा ने क्या जनपद के परिवार/नागरिकों से ऐसे छात्रों के नाम लिए है.!