
युवक की गुवाहाटी में मौत, पिता आगरा में हैं चीफ फार्मेसिस्ट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – युवक की गुवाहटी में कामाख्या गेट के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक गुवाहटी में टाटा फाइनेंस में काम करता था। युवक के पिता आगरा के जिला अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट हैं। घटना की जानकारी जब स्वजनों को मिली तो रिश्तेदार, परिचित व घर पहुंच गए और शोक संवेदना व्यक्त की। मूलरूप से अलीगढ़ सासनी गेट निवासी दिलीप सक्सेना आगरा के जिला अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट हैं। इनका बड़ा बेटा प्रशांत सक्सेना उर्फ लकी गुवाहाटी के बामुनी मैदान गीता कालोनी में रहता था। प्रशांत वहां पर टाटा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार को प्रशांत अपने तीन मित्रों के साथ कामाख्या गेट पर खड़े थे। तभी वहां तेज गति से आ रही एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि एक मोटर साइकिल व स्कूटी सवार भी टकरा गए गए। इसी दौरान वहां खड़े प्रशांत सक्सेना व उनके दोस्त कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।वहां मौजूद लाेगों ने घटना में घायलों को गुवाहटी के सिटी हास्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रशात सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। घायल ज्योतिर्मय दास (30), मुनमुन तालुकदार (27) और दीपांकर दास (44) अस्पताल में भर्ती हैं। कार वाहन के चालक साहिल हुसैन को जलुकबाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर अलीगढ़ के घर में कोहराम मच गया। युवक की मां सुदबुद खो बैठी हैं। मृतक युवक के पिता दिलीप सक्सेना ने बताया कि मृतक के पुत्र के शव को हवाई जहाज द्वारा लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार बुधवार को अलीगढ़ में होगा।