प्रधान संपादक प्रशांत हितेषी पर मोटरसाइकिल से हमला: बुलेट मोटरसाइकिल से वारदात को दिया अंजाम, धमकी देकर आरोपी फरार।

प्रधान संपादक प्रशांत हितेषी पर मोटरसाइकिल से हमला: बुलेट मोटरसाइकिल से वारदात को दिया अंजाम, धमकी देकर आरोपी फरार।

अलीगढ़। दैनिक प्रकाश अखबार के प्रधान संपादक प्रशांत हितैषी पर हमला सुरेंद्र नगर में हुआ, प्रधान संपादक अपने पत्रकार साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय से धनीपुर मंडी सुरेंद्र नगर होते हुए जा रहे थे तभी अचानक आक्रामक होकर एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल UP81CJ7829 पर आया और मेरी मोटर साइकिल UP81Q4144 स्प्लेंडर में जोर की टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगा, प्रधान संपादक गंभीर अवस्था में नीचे गिर गए और उनके गंभीर चोटें आई, उनका मोबाइल फोन के परखच्चे उड़ गए तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी, उस युवक ने अपने क्षेत्र एवं मोहल्ले का फायदा उठाते हुए और भी युवकों को इकट्ठा कर लिया और 25-30 वर्षीय के 8-10 युवक आक्रामक होने लगे तभी साथी पत्रकारों ने प्रधान संपादक प्रशांत हितेषी को वहां से किसी तरह निकाला, और थाना क्वार्सी पहुंचाया, वहां पहुंचकर थानाध्यक्ष को घटनाक्रम की सूचना दी और लिखित तहरीर देकर पुलिस की मौजूदगी में अपना मेडिकल दीनदयाल अस्पताल में देर शाम में करवाया।

सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आरोपी हिमांशु गॉड किसी अधिवक्ता का लड़का बताया जिसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर प्रशांत हितेषी को गंभीर घायल किया।
साभार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks