मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
एटा,

जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं ने दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी। जिला महिला अस्पताल समेत 11 स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर विशेष दो समूह को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य है। पहले समूह में नव विवाहित दंपति व दूसरे समूह में ऐसे योग्य दंपत्ति को शामिल किया गया है जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के इच्छुक लाभार्थियों , दम्पति तक पहुंचना खुशहाल परिवार दिवस का एक उद्देश्य है। दिवस के आयोजन के दौरान परिवार नियोजन संबंधित सभी साधन मुफ्त दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के ड्रग वेयर हाउस में समस्त परिवार नियोजन की सामग्रियां पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।