
एटा।अलीगंज के इतिहास में पहली बार जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ विधानसभा चुनाव।
एटा जनपद की 103 विधानसभा सीट अलीगंज पर 20 फरवरी को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए।आजादी के बाद से ही अलीगंज क्षेत्र में होने वाले चुनावों में हिंसा,बूथ कैप्चरिंग,चुनावी हत्याएं तक हो जाती थी,इतिहास गवाह है कि यहाँ के चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव कभी भी बिना हिंसा के सम्पन्न नहीं हुए।लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में एटा जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विवेकपूर्ण निर्णय,चुनाव प्रत्यासियों को स्पष्ट चेतावनी देने के प्रयास के चलते पूरे विधान सभा क्षेत्र में कही से भी बूथ कैप्चरिंग, किसी प्रकार की चुनावी हिंसा,अराजकता तत्वों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया, दोनों ही अधिकारियों के पूरे जनपद में फोर्स के साथ लगातार भ्रमण करते रहने से साथ ही पोलिगों पर जाकर स्थित का जायजा लेने के कारण क्षेत्र में शांति का माहौल स्थापित रहा।अलीगंज क्षेत्र में ही नही पूरे जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान इतनी शांति ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए दोनों अधिकारियों के साथ उनके पूरे स्टाफ,पुलिस फोर्स, पैरामिलेट्री फोर्स की पूरी जनता तहेदिल से प्रसंसा कर रही है।