
एटा की सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने लोकतंत्र के महान पर्व के अवसर पर अपना मतदान कर प्रदेश को मजबूत करने में सहयोग करते हुए आदरणीय प्रियंका दीदी के संकल्प को और उनकी घोषणा पत्र का सम्मान करते हुए घरों से निकलकर मतदान किया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया आप लोगों ने आशीर्वाद के रूप में वोटिंग करके ईवीएम मशीन मैं मेरा भाग्य सुरक्षित कर दिया है जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा मैं आप सभी से प्रार्थना करती हूं कि जिस तरह आपने मतदान करके प्रशासन और प्रदेश को सहयोग किया है उसी तरह मुझे प्रार्थना ओं में और दुआओं में भी याद रखें ताकि मैं एटा की महिलाओं की शक्ति के रूप में विधायक की शपथ ले सकू साथी मैं पुलिस एवं प्रशासन का भी आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने शांतिप्रिय मतदान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
भवदीय
श्रीमती गुंजन मिश्रा
प्रत्याशी
104 एटा विधान सभा