
एटा।मिरहची। कस्बा मिरहची में एटा रोड पर स्थित मिरहची फिलिंग स्टेशन के ऑनर व्यापारी बृजेश कुमार 43 को दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। व्यापारी की मौत की सूचना पर कस्बा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और शोक व्यक्त करने बृजेश के प्रतिष्ठिान पर पहुचने लगे। परिजनों के अनुसार बृजेश कुमार का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कस्बा में ही किया जाऐगा।
कस्बा मिरहची के एटा रोड पर स्थित पेटृोल पंप संचालक बृजेश कुमार को गुरूवार की शुवह 8 बजे गैस एवं दर्द की शिकायत पर परिजन एटा के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए वहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार देकर बृजेश कुमार को आगरा रैफर कर दिया परिजनों के अनुसार हॉस्पीटल के बाहर पहुंचते ही बृजेश कुमार की मौत हो गई युवा व्यापारी बृजेश की मौत से परिजन सदमें में हैं। बृजेश कुमार के दो नावालिग पुत्र हैं जिनकी उम्र क्रमश लगभग 12 एवं 10 बर्ष की होगी। बृजेश कुमार की मौत की सूचना कस्बा में जैसे ही पहुंची बैसे ही व्यापारियों ने अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर शोक संबेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचना शुरू कर दिया है। परिजनों के अनुसार बृजेश का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शुवह कस्बा में ही किया जाऐगा।
बृजेश कुमार का फाइल फोटो