
एसएसपी ने बढ़ाई बाजार व बैंक के आसपास सुरक्षा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर), जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) व कंट्रोल रूम (यूपी-112) का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि पीआरवी वाहनों पर नियुक्त कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस-पास गाड़ियों के पेट्रोलिंग के लिए चार्ट बनाकर गस्त बढ़ाई जाए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अभिलेखों की समीक्षा कर परिसर की साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। कहा कि चाहें सूचना ट्रैफिक जाम की हो हो, कानून व्यवस्था संबंधी या अपराध की हो, आकस्मिक स्थिति पर कम समय में अधिक से अधिक रिस्पांस दें। एसएसपी ने कहा कि डुप्लीकेट वाहन नंबर पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई होगी। बोले कि पीआरवी वाहनों पर नियुक्त कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाकर उनके कौशल विकास, पीड़ित के साथ व्यवहार, घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचकर पीड़ित की मदद करने, कानूनी सहायता देने, प्रथम सूचना लिखाने में मदद करने आदि विषयों की जानकारी दी जाए। साथ ही वाहनों में लगे आधुनिक उपकरणों के संचालन, सूचना को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष व यूपी-112 भवन का जल्द ही आधुनिकीकरण किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग कक्ष तैयार किया जा रहा है। इंस्पेक्टर यातायात को पीआरवी वाहनों में होने वाली कमियों को जल्द दुरुस्त करने के लिए भी कहा।