
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भू-उपयोग बदला, दो चरणों में होगा विकसित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर में लंबे समय से चली आ रही ट्रांसपोर्ट नगर की मांग अब जमीन पर लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। शासन स्तर से खैर रोड पर ल्हौसरा विसावन में टीपी नगर की जमीन का भू-उपयोग बदल दिया गया है। अब एडीए दो चरणों में टीपी नगर को विकसित करेगा। प्रथम चरण में 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल विकसित किया जाएगा।अलीगढ़ में 1993 से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग चली आ रही था। एडीए के मास्टर प्लान में टीपी नगर के लिए जमीन भी प्रस्तावित की गई लेकिन विभागीय अफसरों की मिलीभगत से वहां बहुमंजिला भवन बन गए। वर्ष 2018-19 में तत्कालीन डीएम चंद्रभूषण सिंह ने टीपी नगर के लिए खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में भूमि का चिह्नाकन कराया। कोल तहसील की टीम ने एडीए के साथ मिलकर कुल 85 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई। इसमें 49 हेक्टेयर जमीन का तत्काल बैनामा हो गया था। जिस पर प्राधिकरण ने कब्जा भी ले लिया। मास्टर प्लान में यह जमीन कृषि के लिए प्रस्तावित थी। यहां टीपी नगर विकसित कराने के लिए कृषि से यातायात के लिए भू उपयोग परिर्वतन का प्रस्ताव बनाकर शासन 2021 में भेजा था। बीते दिनों शासन से इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।