
इकबाल हत्याकांड में पांच लोग दोषी करार, फैसला आज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एडीजे 12 सिद्धार्थ सिंह की अदालत ने छर्रा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित इकबाल हत्याकांड में पांच लोगों को दोषी करार दिया है। शुक्रवार को अदालत फैसला सुनाएगी।एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि 27 जुलाई 2016 को छर्रा के सतरापुर के ग्राम प्रधान रहे 60 वर्षीय इकबाल खां की गोली मारकर हत्या की गई थी। इकबाल अपने घर के दरवाजे के बाहर चबूतरे पर गांव के कुछ लोगों के साथ बैठे थे। तभी पास में ही बैठे अन्य चार-पांच लोगों ने उन्हें दबोच लिया था और सीने पर गोली मार दी थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना करने के बाद सभी पांचों आरोपितों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी और मुकदमा ट्रायल पर आ गया। करीब छह साल बाद आज अदालत ने इस मामले में सभी पांचों आरोपितों को दोषी करार दिया है। इनके नाम छोटे खान, लियाकत, ममुआ, रियासत और दिलशाद हैं। एडीजीसी ने बताया कि शुक्रवार को अदालत सजा को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।