
साले की हत्या के मामले में फरार बहनोई को गिरफ्तार कर भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल निवासी राशिद पुत्र खलील ने 13 फरवरी की रात अपने साले रिजवान की चाकू से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था थाना रोरावर पुलिस ने हत्यारोपी को गुरुवार को थाना देहलीगेट क्षेेत्र के बड़ी दरगाह से गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी 13 फरवरी को वह अपनी ससुराल में पत्नी को बुलाने गया था जहां साले से कहा सुनी हो गयी और गुस्से में ससुरालियों के सामने ही साले को चाकू मारकर फरार हो गया था, फरार अभियुक्त को रोरावर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गुरुवार को धर दबोचा और जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा एसआई निजामुद्दीन कांस्टेबल दुष्यंत कुमार व रवि प्रताप मौजूद रहे।