भाजपा विधायक के खिलाफ टेंट व्यापारी धरने पर बैठा,,
क्षेत्रीय विधायक ममतेश शाक्य के खिलाफ धरने पर बैठा ,,
आरोप है कि 2017 के चुनाव में टेण्ट लगवाया था उसका 80000₹ अभी तक नहीं दिया गया,,
मांगने पर तरह तरह की जानलेवा धमकियां दी जाती हैं,,
गंजडुंडवारा के गोपाल टेण्ट हाउस का पूरा परिवार,,

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा में एक टेंट व्यापारी अपने ही घर के सामने परिवार के साथ मौजूदा विधायक ब विधानसभा पटियाली से भाजपा के प्रत्याशी ममतेश शाक्य के खिलाफ धरने पर बैठ गया है। धरने पर बैठे व्यापारी का आरोप है की 2017 के चुनाव में ममतेश शाक्य ने राजनाथ सिंह की रैली कराई थी जिसमे व्यापारी ने टेंट लगाया था जिसका ठेका साढ़े तीन लाख में तय किया गया था लेकिन विधायक ने उसे उसका पूरा पैसा नही दिया जिसके चलते बो धरने पर बैठा है।
गंजडुंडवारा के सर्राफा बाजार का रहने वाला है टेंट व्यापारी गोपाल अग्रवाल का कहना है की विधायक भाजपा के प्रत्याशी ममतेश शाक्य ने 2017 में राजनाथ सिंह की रैली कराई जिसमे उसने टेंट लगाया था। उसका विधायक ममतेश शाक्य पर 80 हजार रुपया बकाया है और विधायक ममतेश शाक्य से जब बो पैसा मांगने जाता है तो विधायक उसका पैसा ना देकर उससे बुरा भला कहते है।।