भाजपा विधायक ममतेश शाक्य कि मुश्किल थमने का नाम नहीं ले रही

पटियाली विधानसभा 102 के वर्तमान भाजपा विधायक ममतेश शाक्य ने 2017 के चुनाव में पटियाली में राजनाथ सिंह कि रैली कराई थी जिसमें गोपाल अग्रवाल ने टेंट लगाया था जिसका कुल खर्चा तीन लाख 50 हजार हुआ जिसमें 80 हजार रुपए शेष बचे थे 5 सालों में जब भी गोपाल अग्रवाल ने अपने रूपए विधायक जी से मांगे तब तब उन्हें बेज्जत किया गया आज गोपाल अग्रवाल अपने परिवार सहित विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे हैं अब देखना यह है कि क्या विधायक जी उनके रूपए वापिस करते हैं या नहीं पीड़ित का कहना है कि वह तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे जब तक उनका रूपए उन्हें नहीं मिल जाता ।।