एसपी बघेल को CISF देगी सिक्योरिटी….18 BJP नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अत्तिकुल्लापुर गांव के मंगलवार को केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के काफिले पर पथराव कर लाठियों से हमला कर दिया गया था। जिसके बाद से ही बघेल की सुरक्षा को गृह मंत्रालय से मांग की गई। गृह राज्य मंत्री ने पंजाब और यूपी समेत बीजेपी पार्टी के 18 नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है। जिसमें केंद्र में एसपी सिंह बघेल की गृह मंत्रालय को सुरक्षा में बढ़ौतरी कर दी गई है। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि एसपी सिंह बघेल को Z कैटेगरी की सुरक्षा पिछले सप्ताह ही दी गई थी, लेकिन कल हुए हमले के बाद अब बघेल को CISF सुरक्षा दी जाएगी।
हमले के बाद एसपी बघेल ने क्या कहा
जानकारी के मुताबिक एसपी बघेल करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी है। दरअसल इसे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का गढ़ कहा जाता है। इस बार भी अखिलेश यादव ही इसी सीट से चुनावी रण में उतरे हैं। दरअसल बघेल ने बीते दिन अपने ऊपर हुए हमले के बाद कहा कि, – “आज चुनाव प्रचार के दौरान, जब मैं कबराई से अत्तिकुल्लापुर होते हुए करहल जा रहा था, तभी रास्ते के बीच में अचानक कुछ लोग खेतों से निकल आए और हमला कर दिया। जब उन्होंने हमला किया तो वे ‘अखिलेश भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। उनके पास लाठी और लोहे की छड़ें थीं।”
पंजाब के कई नेताओं और बीजेपी कैंडिडेट को भी मिली सुरक्षा
पंजाब के कई नेताओं और बीजेपी कैंडिडेट को Y कैटेगरी और X कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा दी गई है। UP के कई नेताओं को भी गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है, जिसमें ज्यादातर छोटे नेता और बीजेपी के चुनावी कैंडिडेट है। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है। वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।