
आढतियों व पल्लेदारों के साथ बैठक, बनेगा आईकार्ड – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – धनीपुर मंडी परिसर में अब प्रत्येक पल्लेदार का आईकार्ड बनाया जाएगा। मंडी सचिव व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आढतियों व पल्लेदारों के साथ बैठक की।बता दें कि दो दिन पूर्व मंडी परिसर में दो आढतियों के यहां चोरी हो गई थी। चोरी की वारदात के बाद आढतियों ने पुलिस कार्यप्रणाली के प्रति रोष जताया था। कहा था कि जिस स्थान पर चोरी हुई है, उससे महज 200 मीटर दूर ईवीएम स्ट्रॉग रूम बना है। जहां दिन रात भारी सुरक्षा बल तैनात है। उसके बावजूद भी दुकानों में चोरी हो गई है। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को मंडी परिसर में एक बैठक बुलायी गई। जिसमें मंडी सचिव व सीओ मोहसिन खान भी शामिल। बैठक में मंडी की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सर्वसम्मिति से निर्णय हुआ कि मंडी में काम करने वाले सभी पल्लेदारों के आईकार्ड बनाये जाएंगे। ताकि मंडी परिसर में कोई बाहरी शख्स रात्रि के समय घूमता दिखायी दिया तो उससे पूछताछ की जा सके।