
चोरी के माल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से दो शातिर लुटेरे यासिर पुत्र नासिर निवासी आफताब सीमेन्ट एजेन्सी के पास धौर्रामाफी थाना क्वार्सी, मोहम्मद अफ्फान पुत्र एहतिशाम अली निवासी हादी नगर नाला रोड धौर्रामाफी क्वार्सी को 07 मोबाइल, 01 चैन,03 अंगूठी व घटना में प्रयुक्त पल्सर मो0सा0 UP 81 AH 0713 सहित गिरफ्तार किया गया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले इन शातिर चोरों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। शातिर चोरों से चोरी का माल भी बरामद हुआ है पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।