
एटा: दिनांक 14 फरवरी 2022 को गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम एटा में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए भारतीय जवानों को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया जिसमें भाईचारा एकता समिति के संस्थापक शादाब अब्बास, जिला हैंडबॉल संग एटा के सचिव चंद्रशेखर एवं महिला कोच अभिलाषा यादव, समर्थ संस्था से आशू यादव तथा विकास यादव, और समस्त खिलाड़ियों ने सभी जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा तथा प्रार्थना की, साथ ही शहीदों के परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की।