
स्वदेशी श्रंगार, सोलह श्रृंगार पर माघ मेले में आयोजन।
महिलाओं के लिए बरदान हैं सोलह श्रृंगार:-किरन
एटा,
एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के तत्वाधान में माघ मेला इलाहाबाद में अपने पति श्री पंकज उपाध्याय और सखियों के साथ पूजा अर्चना भी की,एटा की बेटी श्रीमती किरन ने अपनी सखियों के साथ विद्या भारती के सेक्टर 1 स्थित शिविर में दिनांक 14/ 2/2022 दिन सोमवार को स्वदेशी सिंगार सोलह सिंगार का जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गत वर्षो की भांति प्रतिभागियों ने सोलह सिंगार करके मां गंगा यमुना सरस्वती के पवित्र संगम की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की, और स्वदेशी सिंगार सोलह सिंगार जागरूकता यात्रा निकालकर स्वदेशी सिंगार अपनाने, विदेशी सिंगार के सामान से होने वाले नुकसान की जनता को जागरूकता देने के साथ सोलह सिंगार पर स्वरोजगार पर जागरूकता फैलाई गई।इस अवसर पर श्रीमती किरन ने कहा कि महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार बरदान है। इस अवसर पर एस्ट्रोविधि थेरेपी से जुड़ी हुई प्रशिक्षक शिल्पी आदि सखियों के साथ साथ कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रंजना मिश्रा संरक्षक माया द्विवेदी एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी की निदेशक श्रीमती किरन, सोनाली मिश्रा, करुणा मिश्रा, शुभ्रा पाठक ,सविता शर्मा अनुराधा रंजीत यादव गीतांजलि मंजू सिंह ममता नीतू विधया आदि बहने उपस्थित रही ।