बुंदेलखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी हुंकार, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा जनता का आशीर्वाद

बुंदेलखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी हुंकार, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा जनता का आशीर्वाद
!!.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अखिलेश यादव पर जुमानी हमला बताया लुटेरा, जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है तब सपा सुप्रीमो के पेट एवं सीने में दर्द होता, उनका राज था तब भुखमरी और सूखे के कारण 200 किसान मारे गए थे, 300 से ज्यादा आत्महत्या के मामले आए.!!

हर चरण के साथ उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है l झांसी में गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला l अमित शाह ने कहा, जब अखिलेश यादव का राज था तब भुखमरी और सूखे के कारण 200 किसान मारे गए थे l 300 से ज्यादा आत्महत्या के मामले आए थे l जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने इंडिया-इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट शुरू किया, ताकि पानी की समस्या को दूर किया जा सके l
उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है l समाजवादी पार्टी के परफ्यूम बिजनेसमैन के यहां रेड में बेहिसाब कैश पकड़ा जाता है l अखिलेश यादव ने कहा कि यह राजनीतिक छापेमारी है, चलिए मान लेते हैं कि ये राजनीतिक छापेमारी है लेकिन आपका उस बिजनेसमैन से क्या संबंध है ?
अमित शाह ने कहा, जब कोरोना आया तो उस समय देशभर और पूरी दुनिया में चर्चा थी कि कोरोना से तो कम लोग मरेंगे, लेकिन भूख से बहुत सारे लोग मारे जाएंगे. लेकिन पीएम मोदी ने 80 करोड़ लोगों को और 15 करोड़ गरीबों को यूपी में मुफ्त अनाज भेजने का काम किया l उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में कुछ ही घंटे बिजली आती थी l बीजेपी सरकार में 20-24 घंटे तक बिजली आ रही है l
उन्होंने कहा, पहले गांव के लोग बिजली का सपना तक नहीं देखते थे. बीजेपी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई है l पहले की सरकारों में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था नहीं थी. बीजेपी सरकार में एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने की व्यवस्था की है l शाह ने कहा, हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए बुंदेलखंड में पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं l झांसी में अमित शाह ने कहा, मुख्तार अंसारी सपा की सरकार में जेल के बाहर था l आज वो जेल के अंदर है l आज वो जेल के अंदर से चुनाव लड़ रहा है l चुनाव लड़ाने वालों से भी उसकी इतनी गहरी दोस्ती है कि जेल में बंद व्यक्ति को भी उन्होंने टिकट दिया है l धर्म के नाम पर जहर घोलने वाले आजम खान भी जेल में हैं l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks