अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण की कार्यवाही शुरू

अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण की कार्यवाही शुरू

एटा। रिटर्निंग ऑफीसर 103-अलीगंज विधानसभा ने सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद एटा में 20 फरवरी को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया जाना है। विधानसभा अलीगंज के समस्त बीएलओ को निर्देशित किया जाता है कि मतदाता सूचना पर्ची तहसील अलीगंज के निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर 15 फरवरी तक अपने बूथ पर उपस्थित रहकर सभी पात्र मतदाताओं को सूची के अनुसार वितरण करना सुनिश्चित करें।

आरओ अलीगंज ने सूचित किया है कि उक्त के संबंध में सेक्टर आफीसर, एईआरओ भली भांति अध्ययन कर मतदाता सचना पर्चियों के वितरण की जांच करें तथा उनकी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर निर्वाचन कार्यालय अलीगंज को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। सभी राजनैतिक दल उक्त तिथियों पर अपने अभिकर्ताओं, बीएलए को बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण कराने में सहयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks