एटा जनपद में दो-दो धुरन्दरों ने भरी हुंकार, परन्तु जलेसर को मिला घंटा

एटा/जलेसर- जनपद मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित किया तो दूसरी तरफ जलेसर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधानसभा जलेसर के भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ मारहरा के भाजपा प्रत्याशी के लिये भी जलेसर से ही वोट माँग कर काम चलाया। जलेसर की जनसभा में सैकड़ों भाजपा समर्थक एकत्रित हुए जिसमें अधिकतर हेलीकॉप्टर के दर्शक भी मौजूद रहे। आज हिंदी दैनिक समाचार पत्र की खबर का खासा असर देखने को मिला, कुछ दिन पहले ही जलेसर क्षेत्र के शकरौली, ताखावन सहित कई ग्रामपंचायतों में खारे पानी की समस्या एवं 10-10 हजार लीटर के हौजों से पाईपलाइन का नहीं जुड़ें होने का खुलासा किया था, जिसको सूबे के मुखिया ने गंभीरता से लेते हुए पाँच वर्ष के अंदर जलेसर की कुछ ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना को विफ़ल होते देख घर-घर मीठे पानी के नल लगवाने का ढांढस बंधाया, परन्तु जलेसर क्षेत्र में रोड़-रोड़बेज के नाम पर मुख्यमंत्री बचते नजर आए तो रोड़बेज डिपो के साथ इक्कीससौ किलो नहीं बल्कि इक्कीससौ कुंतल के घंटा को वैश्विक स्तर पर लाने क