कांग्रेस प्रत्याशी तारा राजपूत के बहनोई ने मुसलमानों के लिए कहा कि गद्दार हैं मुसलमान हमें नहीं है उनकी जरूरत

मारहरा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी तारा राजपूत के बहनोई ने मुसलमानों के लिए कहा कि गद्दार हैं मुसलमान हमें नहीं है उनकी जरूरत

एटा ! विधान सभा क्षेत्र मारहरा के कस्बा मारहरा में आज शनिवार को कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती तारा राजपूत के निकले रोड शो के दौरान भाजपा की सोच रखने वाले प्रत्याशी के बहनोई द्वारा मारहरा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के क्षत्रप एवं वरिष्ठ कांग्रेस लीडर व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जनाब परवेज सिद्दिकी से हैदरी चौक पर किए गए अभद्र शब्दों का प्रयोग कि हमें मुसलमानों की जरूरत नहीं है क्योंकि मुसलमान गद्दार होता है ! इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश पनप रहा है ! कांग्रेस प्रत्याशी के बहनोई द्वारा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता उसमें भी मुस्लिम समुदाय का नेत्रत्व करने वाले समाजसेवी परवेज सिद्दिकी के साथ की गई इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मारहरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है ! बाकया कुछ यूं घटित हुआ बताया जाता है कि गत शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से यह तय किया गया था कि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती तारा राजपूत का मारहरा कस्बे में रोड शो शनिवार को दोपहर पश्चात दो बजे से प्रारम्भ होगा, परन्तु प्रात: 11 बजे से रोड शो बिना कांग्रेस पदाधिकारियों को सूचना दिऐ शुरू कर दिया गया! इसकी सूचना किसी व्यक्ति द्वारा परवेज सिद्दिकी को दी गई तो वह विश्वास न करके सीधे श्रीमती तारा राजपूत के पिता गीतम सिहं राजपूत के मोबाइल पर कॉल करके सिर्फ इतना ही कहा कि आपने रोड शो के लिए दोपहर 2 बजे का समय दिया था यदि आपको 11 बजे रोड शो निकालना था तो बता देते सभी काग्रेसी कार्यकर्ताओं को बोल दिया जाता तो वह लोग भी रोड शो में शिरकत करके कांग्रेस पार्टी का झन्डा बुलन्द कर देते ! मोबाइल पर कॉल करने के बाद परवेज सिद्दिकी रोड शो में शामिल होने के लिए हैदरी चौक पर आ गऐ जहां उनके दामाद व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती तारा राजपूत के बहनोई नें परवेज सिद्दिकी से अभद्रता करते हुऐ सार्वजनिक रूप से कहा कि मुसलमानों की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि मुसलमान गद्दार है एवं सपा के लोग हैं ! जनाब परवेज सिद्दिकी का कहना है कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं तथा जो टिप्पणी उनके साथ मुसलमानों को लेकर की गयी है उससे वह बहुत आहत है तथा कांग्रेस पार्टी की इज्ज़त की खातिर चुप हैं परन्तु समय आने पर वह कांग्रेस हाईकमान को अपने साथ हुई अशोभनीय घटना से अवगत कराऐंगे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks