
एटा ब्रेकिंग-
सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव के पुत्र पुष्पेंद्र की गुंडई चरम पर।
बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अजय यादव पर की जानलेवा हमले की कोशिश।
मामला कोतवाली नगर में स्थापित जिला अस्पताल मे देर शाम शुक्रवार जब अजय यादव एक दुर्घटना ग्रस्त मरीज को देखने अस्पताल पहुंचे तो वहीं पुष्पेंद्र यादव अपने कुछ समर्थको के साथ मौजूद था उसके बाद वह अजय को देखकर गाली गलौज करने लगा और बार बार देखने की बात करने लगा। नशे मैं धुत पुष्पेंद्र बार बार अपने कमर पर नाजायज असलाह निकलने की कोशिश करता रहा।
आपको बताते चले कि पुष्पेंद्र एक हिस्ट्रीशीटर किश्म का अपराधी है जिस पर कई अलग -अलग थाने मैं दर्जनों मुकदमें चल रहे । इसकी ऐसी हरकतें पहले पूर्व मैं भी सज्ञान मैं आ चुकी है जब जिला पंचायत का चुनाव हुआ तब कंसुरी के लोगों के साथ भी बत्तमजी की और पिछले चुनाव मे कई अधिकारियों को भी डराया और धमकाया और उनके साथ गली गलौज करता रहा जिसका ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था।।
मामले की तहरीर कोतवाली शहर मैं दे दी गयी है जिस पर प्रशाशन ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।