वाह रे उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन,पूर्वांचल के भ्रष्टाचारी को मिला हाजरी का फरमान

वाह रे उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन,पूर्वांचल के भ्रष्टाचारी को मिला हाजरी का फरमान

लखनऊ 12 फरवरी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अवैध रूप से पदासीन सबसे बडे बडका बाबू ने अपनी सामने हाजिर होने का फरमान जारी करते हुए भ्रष्टाचारियो को अपनी सफाई देने के लिए आज महीने के दूसरे शनिवार को यानि कि छुट्टी के दिन हाजिरी का फरमान जारी किया है । समय का उपभोक्ता राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र को ज्ञात हुआ है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद मे बिल संशोधनो के माध्यम से घटाई गयी धनराशी मे जम कर चले चादी की कहानी के सम्बंध मे 1:12:2016 से 30:11:2019 के माध्यम हुए बिल संशोधनो के समब्ध मे विषेश आडिट / विषेश सम्प्रेक्षा के सम्बंध मे छुट्टी के दिन यानि कि जब जागो तभी सवेरा की कहावत को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन मे अवैध रूप से तैनात बडका बाबू ने सफाई देने के लिए विशेष कार्याधिकारी ( वाणिज्य) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, निदेशक (वित्त) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, मुख्य अभियन्ता बस्ती क्षेत्र , उपमुख्य लेखाधिकारी परिक्षेत्रीय लेखा कार्यालय बस्ती क्षेत्र , अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल संत कबीरनगर व अधिशासी अभियन्ता के नाम 12 तारीख 9 बजे सुबह शक्तिभवन 7 तल पर हाजिर होने का आदेश पारित किया है । ताजा तरीन अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ । खैर युद्ध अभी शेष है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks