इंटरनेट मीडिया पर छाया रहा मतदान का ‘निशान’ – रिपोर्ट शुभम शर्मा

इंटरनेट मीडिया पर छाया रहा मतदान का ‘निशान’ – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डिजिटल होते जा रहे जमाने में लोग आपस में बात करें न करें, मगर इंटरनेट मीडिया पर किसी भी पल को साझा करना नहीं भूलते हैं। गुरुवार को मतदान का खुमार भी इंटरनेट मीडिया पर खूब नजर आया। लोगों ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर सेल्फी व मतदान को लेकर उंगली का निशान दिखाते हुए सैकड़ों पोस्ट डालीं। कमेंट करके अपने अनुभव भी साझा किए। ट्विटर पर लोगों ने परेशानी भी बताईं, जिन पर पुलिस ने आनलाइन समाधान भी कराया। मतदान को लेकर बुधवार रात से ही इंटरनेट मीडिया पर पोस्टों की भरमार शुरू हो गई थी। लोगों ने रात में स्टेटस डालकर मतदान करने के लिए अन्य को प्रोत्साहित किया। गुरुवार सुबह शुरू हुए मतदान के बाद फेसबुक, वाट्सएप व इंस्टाग्राम पर लोगों ने अपनी तस्वीरें साझा कीं। किसी ने विजयी निशान बनाकर फोटो डाला तो कोई उंगली का निशान दिखाते नजर आया। ट्विटर पर भी हैशटैग अलीगढ़ को लेकर करीब एक हजार पोस्ट डाली गईं। इसमें कुछ लोगों ने मशीन की गड़बड़ी, मतदान में परेशानी संबंधी शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए समाधान कराया।तो कैसे लें सेल्फी : मतदान केंद्रों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट ने लोगों को असमंजस में डाला। कुछ केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट थे। अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था। यहां युवा सेल्फी लेने से वंचित रह गए। जिन केंद्रों के सेल्फी प्वाइंट बाहर थे, वहां खूब तस्वीरें खींचीं। पार्टियों की आइटी सेल भी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहीं। हर टीम मतदाताओं से अपील कर रही थी। प्रशासन की साइबर सेल भी इंटरनेट मीडिया पर नजरें जमाए रही, ताकि किसी पार्टी का कोई प्रत्याशी या नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई ऐसा कमेट न डाल दे, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो, मगर ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks