PCS अधिकारी ने की 1 रुपये में शादी,रिपोर्ट अनुराग

PCS अधिकारी ने की 1 रुपये में शादी
आगरा के रहने वाले एक पीसीएस अधिकारी की शादी इस समय सुर्खियों में है. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि इस अधिकारी ने अपनी शादी के लिए एक करोड़ रुपये तक के रिश्ते ठुकरा दिए हैं और अब वे शगुन के एक रुपये के साथ शादी करने जा रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर आसपास के पूरे क्षेत्र में इनकी शादी और इनकी सोच सुर्खियों में बनी हुई है. इनका मानना है कि वे शादी लड़की से कर रहे हैं, न कि दहेज से.

अछनेरा के अदराया में रहने भूपेंद्र सिंह रहते हैं. वह इनका वर्ष 2020 में पीसीएस में चयन हुआ. वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश में उनका प्रशिक्षण चल रहा है और वह प्रशिक्षु क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं. भूपेंद्र सिंह का अधिकारी के रूप में बनने पर शादी के लिए कई रिश्ते आना शुरू हुए. भूपेंद्र के पिता रिटायर्ड टीचर हैं तो मां गृहणी. भूपेंद्र की शादी के लिए एक करेाड़ रुपये तक के रिश्ते आए हैं लेकिन भूपेंद्र ओर इनके माता पिता दहेज के खिलाफ हैं.

भूपेंद्र सिंह अब अछनेरा के ही गांव कचोरा की रहने वाली मेधावी युवती से शादी करने जा रहे हैं और वो भी सिर्फ शगुन के एक रुपये में. उनका कहना है कि शगुन का ये रुपया भी उन्होंने लड़की वालों के काफी आग्रह करने के बाद लिया है. भूपेंद्र और पूजा की शादी दस फरवरी को है. पूजा ने आगरा कॉलेज से केमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी में एमएससी किया है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks