
मुद्दों का सच
एटा।प्रदेश में कांग्रेसी विकास की गंगा बहाने को आतुर है प्रथम चरण के चुनाव से साफ दिखाई दे रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही हैं क्योंकि समाज का हर वर्ग दुखी है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है किसान को पैदावार का मूल्य नहीं दिया जाता किसान को सड़कों पर सरेआम कुचला जाता है मंत्री को बर्खास्त तक नहीं किया जाता है कांग्रेश के अलावा किसी के पास ठोस मुद्दा नहीं है कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ठोस मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में है आज मैं फिर प्रदेश के दलित समाज से निवेदन करना चाहता हूं कि कांग्रेस को वोट देकर सरकार का हिस्सा बने प्रदेश का मतदाता कांग्रेस के मुद्दों पर मुखर है देश हित सर्वोपरि है योगी जी का बिस्तर बंद चुका है विदाई की तैयारी है कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा पर वोट देकर सफल बनाएं जय कांग्रेस विजय कांग्रेस………..
संतोष कुमार गौतम एडवोकेट जिला चेयरमैन विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी एटा