सीएम योगी के भेष में मतदान करने पहुंचा आदमी, हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी

नोएडा।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का आज गुरुवार मतदान संपन्न हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभाओं में मतदान हुआ।इसी दौरान नोएडा के सेक्टर-11 पोलिंग बूथ पर उस समय गहमागहमी बढ़ गई जब एक आदमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला अपना मत डालने पहुंच गया।आदमी सीएम योगी के भेष में था और उसके साथी उसके आसपास चल रहे थे।जैसे ही ये आदमी मतदान केंद्र पहुंचा तो लोग हैरत में पड़ गए।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भेष धारण कर मतदान करने पहुंचा आदमी कोई और नही, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कोहली हैं। राजू कोहली का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी के पहनावे से प्रभावित होकर इस तरह के कपड़े पहने और नोएडा के सेक्टर-11 के एक मतदान केंद्र में वोट करने के लिए पहुंच गए। राजू के साथ उनके समर्थक भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।राजू को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया।सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर किया।कोई व्हील चेयर पर तो कोई बैसाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।