
बरौली विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा बूथ जहां दोपहर तक पड़े मात्र 3 वोट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एक ओर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है तो दूसरी ओर मतदान का विरोध भी मुखर हो रहा है। यही कारण है कि अलीगढ़ के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बरौली विधानसभा सीट के कल्याणपुर बूथ पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने काली नदी पर पुल की मांग को लेकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था जिस पर मंगलवार को एसडीएम गभाना भावना विमल ने गांव पहुंच कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया था, लेकिन लोगों में बराबर आक्रोश बना रहा। सुबह पहला वोट भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने आकर डाला उसके बाद एक अन्य युवक ने भी वोट डाला। तीसरा वोट 12:30 बजे पड़ा। गांव के सभी लोग अपने घरों पर खड़े हैं लेकिन वोट डालने कोई नहीं आ रहा।