जनपद एटा से अपडेट
एटा।तत्कालीन एसडीएम, सीओ पर FIR के आदेश

सभी सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ डकैती और जानलेवा हमले के बाद मुकदमे का हुआ आदेश
89 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश
29 नामजदों में अधिकारी और कर्मचारी भी हैं
तत्कालीन SHO नगर,SHO महिला थाना भी नामजद
तत्कालीन कई दारोगा और सिपाही भी शामिल
पुलिस बर्बरता पर तत्कालीन शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने कोर्ट से लगाई थी गुहार
अधिवक्ता ने अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप
कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए
21 दिसम्बर 2020 में एटा शहर के मोहल्ला कटरा में दो पक्षों में हुआ था विवाद।
यह लोग हैं नामजद आरोपी
अदालत ने उस समय तैनात एसडीएम सदर अबुल कलाम, एटा के तत्कालीन एवं अलीगंज सीओ राज कुमार के अलावा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार , वनगांव चौकी प्रभारी अनुज चौहान , उपनिरीक्षक रीतेश कुमार , अनुज शर्मा , राहुल बालियान , महिला थाना प्रभारी प्रभारी कंचन कटियार , उपनिरीक्षक शांति देवी सहित कुल 27 पुलिसकर्मी शामिल हैं । वहीं , अविनाश शर्मा उर्फ रामू भटेले , अचल शर्मा , गौरव शर्मा , दीपक शर्मा , रेखा शर्मा , हर्षित , अर्पित सहित 20 को नामजद किया गया है । कुल मिलाकर 49 लोग नामजद किए गए हैं ।