
एटा।सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा जनपद पुलिस द्वारा नारी उत्थान केंद्र भवन आगरा रोड एटा पर सन्चालित परिवार परामर्श केंद्र एटा पर आज एक ऐसे दम्पत्ति के बीच समझौता कराया गया, जिनका मुक़दमा कई वर्षों से न्यायालय में चल रहा था, मामला मीनेष पुत्री लम्बरी सिंह निवासी नगला गोधनी थाना निधौलीकलां एटा व उसके पति उमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी अतरौली ज़िला अलीगढ़ का दोनो के बीच पिछले 5 सालों से विवाद चल रहा था, इस सम्बंध में वादिया मीनेष ने एक मुक़दमा भी दायर कर रखा है हो कई सालों से लंबित है, वादिया द्वारा परिवार परामर्श केंद्र पर भी प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर आज सुनवाई के बाद दोनों पक्ष साथ साथ फिर से रहने को तैयार हो गए हैं, वादिया ने कहा वह न्यायालय में चल रहे अपने मुक़दमे को वापस ले लेगी, दोनो को खुशी खुशी विदा किया गया, आज में सुनवाई में काउंसलर अकरम खान, निरुपमा वर्मा, सीमा मल्होत्रा, ब्रजवाला वशिष्ठ, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा परिवार परामर्श केंद्र स्टाफ हैड कांस्टेबल मिथलेश, मंजू अग्रवाल मौजूद रहे