निधौलीनकला मतदाता की चुप्पी कोई नया गुल खिला सकतीं है

एटा।रामनरेश यादव और मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाने बाला निधौलीनकला आज प्रत्याशियों के आचार विचार का आकलन करने मे जुटा है कि आम जनता का हितेषी कौन हो सकता है, कहने को तो मुख्य पार्टी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं मे बहुत ही जोश है, लेकिन मतदाताओं की खामोशी चुनावी गणित बिगाडने को आतुर दिखाई दे रही है
कुल मिलाकर यह कहा जाये कि मतदाताओं की चुप्पी कोई नया गुल खिला सकतीं है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा