
कासगंज।भाजपा ने तेज की चुनावी मुहिम प्रधानमंत्री का पटियाली दौरा 11 फरवरी को, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे उपस्थित !
तहसील पटियाली क्षेत्र के दरियागंज झील के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अग्नि शमन केन्द्र के पास 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रैली को लेकर कासगंज सहित आसपास के जिलों में जहाँ तेज़ हलचल है वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कार्य क्रम स्थल का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर पर्याप्त सुरक्षा बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए!
एसपी जी अधिकारियों के द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर हेलीपैड पर हैलीकॉप्टर लैडिंग का रिहर्सल कराया गया, मंच का कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सेनेटाइज किया जा रहा है जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अधिकारियों को फूड सेफ्टी से लेकर ग्राउंड, मंच, हैलीपैड तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पटियाली विधानसभा सीट पर भाजपा अपने प्रत्याशी के लिए कितनी गम्भीर है, यह अंदाज सहज ही लगाया जा सकता हैं
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन फिल हाल इस जुस्तजू में जुटा बताया जाता है कि भीड़ अनुमान से ज्यादा न हो जाय!