एटा ब्रेकिंग:-भाजपा विधायक और प्रत्याशी का ग्रामीणों ने फूंका पुतला।

एटा की मारहरा से भाजपा विधायक और प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी का ग्रामीणों ने फूंका पुतला।
नारेबाजी करते हुए विधायक का पुतला फूंका।
गांव में विकास कार्य न होने से आक्रोषित हुए ग्रामीण।
बीते माह पूर्व मिरहची में हुई इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले को भी लेकर आक्रोषित दिखे लोग।
बीजेपी से बैर नहीं, वीरेंद्र सिंह को वोट नहीं – आक्रोषित ग्रामीण
मारहरा विधानसभा क्षेत्र के गांव कुठिला लायकपुर का मामला