
#Etah…
विभागीय कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मिलेगी मतदान की सुविधा
◾️उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर संबंधित विभागों को दिए निर्देश
◾️सेण्ट पॉल्स सी0से0 स्कूल में बनाए जाएंगे विधानसभावार पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र
◾️चुनाव में लगे कार्मिकों को 11 फरवरी से 14 फरवरी तक द्वितीय प्रशिक्षण सेण्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, निधौली कलां रोड, एटा में दिया जायेगा।
◾️विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने में लगे पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्डस, स्वास्थ्य विभाग, एवं ड्राइवर, क्लीनर जिनका का नाम जनपद एटा की चारों विधान सभाओं की निर्वाचक नामावली में कही भी सम्मिलित है को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
◾️उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में तैनात कार्मिकों को अवगत करा दें कि जो कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान करने के इच्छुक हों वह 11 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रातः 10 से सांय 05 बजे के मध्य सेण्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, निधौली कलां रोड एटा में विधान सभावार बने पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र में मतदान कर सकते हैं।