जलेसर से रमेश चंद्र बघेल प्रदेश सचिव ने कही मुख्य बातें

एटा।समाजवादी पार्टी केंद्रीय कार्यालय जलेसर से रमेश चंद्र बघेल प्रदेश सचिव ने कही मुख्य बातें समाजवादी पार्टी राजनैतिक दल के साथ-साथ वंचित, पीड़ित, शोषित, उपेक्षित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने का हक दिलाने का मिशन भी है। वर्तमान सरकार के द्वारा किसान, नौजवान, महिला मजदूर एवं छोटे व्यापारी और मजदूरों का शोषण किया है गलत नीतियों के कारण यह वर्ग दो वक्त की रोटी के लिए भी तबाह हो चुका है देश एवं प्रदेश में सारी संवैधानिक व्यवस्था चरमरा गई है अतः देश को संवैधानिक व्यवस्थाओं को चलाने के लिए सभी समर्थक समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं। विधानसभा जलेसर का 1/3 भाग खारे पानी से प्रभावित हैं मेरी ग्राम पंचायत रोहिना मिर्जापुर खारे पानी से प्रभावित है समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली व सिंचाई के लिए पूरी मुफ्त बिजली देने का संकल्प लिया है अतः पीने योग्य मीठे पानी में समर सिविल लगाकर खारे पानी के क्षेत्र में मीठे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है अतः इसकी प्राथमिकता पूंजी पतियों के हितों में काम करने की है समाजवादी पार्टी के साथ मजदूर जवान के हितों में काम करने की है जिनकी 80 प्रतिशत आबादी गांव में है समाजवादी पार्टी प्रत्येक गांव को रास्ता एवं आवागमन के साधनो से जोड़ने का कार्य करेगी प्रदेश सचिव एवं स्टार प्रचारक के साथ लायक सिंह यादव एडवोकेट एवं पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह यादव, एवं दरियाव सिंह यादव, किशन पाल सिंह यादव, इंद्रपाल सिंह पूर्व प्रधान, बाबू खां, सुनील कुमार बघेल आदि मौजूद रहे।