आज मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
-गर्भवती की 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी प्रसव पूर्व जांच
- सही पोषण के बारे में दी जाएगी जानकारी
एटा

जिले में बुधवार (9 फरवरी) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा । प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत गर्भवती की विशेष जांच की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर मुहैया कराई जाती है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। गर्भावस्था के दौरान कोई महिला किन-किन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकती है और उससे निजात दिलाने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना भी योजना का उद्देश्य है।
नोडल अधिकारी आरसीएच व एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनपद के जिला महिला अस्पताल सहित ब्लॉक स्तरीय 11 इकाइयों पर महीने की नौ तारीख को गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का चिन्हीकरण कर उनका समुचित तरीके से उपचार करते हुए आयरन की निशुल्क गोलियां वितरित की जाती हैं । उन्होंने बताया कि गर्भवती की खून, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती है। हाई रिस्क वाली गर्भवती को जरूरत पड़ने पर आयरन सूक्रोज इंजेक्शन लगाकर और आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां दी जाती हैं ।
मुफ्त किए जाते हैं सभी टेस्ट-
जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार ताहिरा अल्वी ने बताया कि गर्भावस्था का तीसरा महीना शुरू होने और छठा महीना खत्म होने के बीच गर्भवती किसी भी महीने में अपना पंजीयन करा सकती हैं। वैसे तीसरे महीने में ही करा लें तो अच्छा रहेगा। गर्भवती स्वास्थ्य के मुद्दों और रोगों के बारे में जागरूक रहकर सुरक्षित प्रसव करा सकेंगी ।इस योजना के तहत गर्भवती की सभी प्रकार की जांच पूरी तरह से मुफ्त की जाती हैं।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर स्टीकर देकर चिह्नित किया जाता है , जिससे इलाज में आसानी हो। पंजीकरण के बाद महिला डॉक्टर महिला की एनीमिया, गर्भ अवधि, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, संक्रमण, खून-पेशाब, शुगर की जांच कर रिपोर्ट बनायेंगी । इसी के आधार पर जरूरी दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।इसके अलावा प्रसव के बाद बच्चे का सभी तरह का टीकाकरण, उसका चेकअप भी मुफ्त होगा।