स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जारी की संशोधित अधिसूचना

एटा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मथुरा-एटा-मैनपुरी और कासगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित दो सदस्य जिनका कार्यकाल 07 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है, के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में निर्वाचित कार्यक्रम चरण प्रथम को संशोधित करते हुए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत नामांकन पुनः प्रारंभ करने की तिथि 15 मार्च, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 19 मार्च, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 21 मार्च 2022, नाम वापिसी हेतु अंतिम तिथि 23 मार्च निर्धारित गई है। इसके अलावा मतदान 09 अप्रैल को एवं मतगणना 12 अप्रैल को होगी। साथ ही 16 अप्रैल 2022 तक निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।